गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

 

ग्राम भुलवाना में आयोजित गणेश उत्सव के पांचवें दिन गणेश जी का विसर्जन अंजनीकुंड चमेली वन में धूमधाम से किया गया । जिसमें बहुत भारी संख्या मैं लोगों ने भाग लिया। हिंदू राष्ट्र सेवक संघ के अध्यक्ष बालक राम ने बताया कि ऐसे उत्सवों से समाज में उत्साह बढ़ता है और आने वाली पीढय़िां को एक नया मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इनसे अपने सनातन धर्म के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा होती है। ऐसे उत्सवों से सनातन धर्म का विस्तार प्रचार और प्रचार होता है । गणेश जी की प्रतिमा चमेली वन धाम पहुंचने पर वहां पर मुख्य सेवादार घनश्याम वशिष्ठ उर्फ कान्हा भैया ने ग्राम के गणमान्य लोगों के साथ भव्य आरती करके गणेश जी का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम भुलवाना व आसपास के लोगों ने भारी संख्या में श्री गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच राजू फ ौजी, श्री राधा मोहन मंदिर भुलवाना के महंत श्री श्री 108 श्री श्री बिहारी दास जी महाराज स्वयं विसर्जन के लिए गणेश जी महाराज को लेकर के गए।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …