एसपी पलवल एवं उपायुक्त पलवल ने आयोजित दंगल प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

आज शुक्रवार एसपी पलवल वरुण सिंगला एवं  हरीश कुमार वशिष्ठ उपायुक्त पलवल ने संयुक्त रूप से जिला के मुंडकटी में आयोजित विशाल दंगल टूर्नामेंट में नशा छोड़ो,जिंदगी से नाता जोड़ो संदेश के साथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जहां पहुंचने पर दंगल संयोजक चौधरी रतन सिंह सौरोत सहित गणमान्य नागरिकों ने उनका पगड़ी पहनकर स्वागत किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम टूर्नामेंट आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन करवाने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।एसपी पलवल ने नशा छोड़ खेलों से नाता जोड़ मंत्र के जरिए नौजवान, युवा व आमजन को नशा के दुष्प्रभाव से जागरूक कर उन्हें शिक्षा एवं खेल से जुड़ने बारे प्रेरित किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। खेल हमे नशे से दूर रखता है खेल वह प्रक्रिया है जो हमें तनाव से मुक्ति देकर मन को शांत करता है। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी आयोजकों खिलाड़ियों सभी से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी उनका ध्यान आकर्षित करे जिससे वह बुरी संगत से भी दूर रहेगे।
                इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल  वरुण सिंगला आईपीएस एवं  हरीश कुमार वशिष्ठ उपायुक्त पलवल संयुक्त मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी उर्जा खेल एवं शिक्षा में लगाकर अपना तथा देश का नाम रोशन करें।पुलिस अधीक्षक पलवल नें बताया नशा के दुष्प्रभाव से व्यक्ति कभी संभल नहीं पाता है। नशा,नाश है जिस एक व्यक्ति के साथ साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है इस से दूर रहे क्योकि पहले तो व्यक्ति छोटे मोटे नशे करता है फिर धीरे धीरे वह बडे नशे का प्रयोग करनें लग जाता है। फिर वह व्यक्ति कुछ कार्य करनें के काबिल नही रहता और सिर्फ नशे के बारे में ध्यान रखता है। पहले पहल घर से चोरी इत्यादि करनें लग जाता है फिर वह बाहर छोटे छोटे अपराध को अन्जाम देकर फंस जाता है। धीरे धीरे उस व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार भी बर्बाद हो जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से  ममता खरब एडिशनल एसपी पलवल, मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल एवं आयोजित विशाल दंगल के सभी सदस्य,खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …