माँ ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन माँ ओमवती ऐशोशिऐशन तथा बंगाली क्रिकेट ऐसोसिऐशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डा0 जयभगवान गोयल द्वारा फीता काट कर किया गया। डा0 जयभगवान गोयल ने खिलाडिय़ो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को तराशने का है जिससे वह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर हमारे क्षेत्र तथा अपने अभिभावको का नाम रोशन कर सकें। कालेज स्टाफ फिजिकल ऐजुकेशन कि प्रिसिपल डा0 संगीता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमो बल्लभगढ़ बंगाली क्रिकेट एकेडमी, होडल बंगाली क्रिकेट एकेडमी, पलवल बंगाली क्रिकेट एकेडमी तथा हसनपुर बंगाली क्रिकेट एकेडमी ने भाग लिया। चारों टीमो का प्रदर्शन बेहतर रहा। उसके प्रथम स्थान पर होडल की टीम को 5100 रूपए दूसरे स्थान पर आने वाली बल्लभगढ की टीम को 4100 रूपए की राशि दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविधालय प्राचार्य डॉ ए0 के0सिंह, डॉ रेखा शर्मा, डा0 नीलम चौहान ,डॉ हेमंत शर्मा, डॉ शीमा खन्ना, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, डा0 आशा रानी ,राकेश ,दिनेश ,देवेन्द्र डीपी, डाल चंद वर्मा, जयभगवान वर्मा, रविन्द्र वर्मा, चन्द्रभान वर्मा, मनीष वर्मा, वॉबी वर्मा, उपस्थित रहे।