केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं की परीक्षा में धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल के विद्यार्थियो ने शानदार सफलता प्राप्त की । विद्यालय के विज्ञान (मेडिकल &नॉन-मेडिकल ), कॉमर्स एवम कला संकाय के विद्यार्थियो ने योग्यता सूची में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय , अभिभावको एवं अपने अध्यापको का मान बढाया । इसी क्रम में इन् विद्यार्थियों ने योग्यता सूची में उच्च स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में दिव्या 97 प्रतिशत,नॉन मेडिकल में लक्षिता 95.2 प्रतिशत,मेडिकल में सचिन मलिक 94 प्रतिशत,कॉमर्स में याशिका ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में धर्म पब्लिक स्कूल पलवल के विद्यार्थी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थियों ने योग्यता सूचि में उच्च स्थान प्राप्त किया। कीर्ति 97.4 प्रतिशत,मानसी 96.8 प्रतिशत,प्रथम 96 प्रतिशत,चेतना 95.4 प्रतिशत, महक गर्ग 94.5 प्रतिशत,दीपंशी 93.6 97 प्रतिशत,ऋचा 93.4 97 प्रतिशत,गौरी 93.2 प्रतिशत,तान्या 97प्रतिशत, वंशिका धींगरा 92.8 प्रतिशत,वंशिका नर्वत 92 .2 प्रतिशत, दीपिका 91 .8 प्रतिशत,चेष्टा 91.8 प्रतिशत, विनय डागर 91 .4 प्रतिशत,मनोज सैनी 91 .1प्रतिशत,लावण्या ,पायल , गुंजन 91 .4प्रतिशत,कल्पना 91.2 प्रतिशत,प्राची 90 .4 प्रतिशत अंक प्रापत किए। मेरिट में आये विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय अध्यापकों एवम अपने माता पिता के सहयोग को दिया । अपने कनिष्ट साथियो को कठिन परिश्रम करने का सुझाव दिया ।विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल , परवीन गोयल ,प्रधानाचार्या ज्योति डांगे डॉ. प्रभाकर कौशिक एवम उप प्रधानाचार्य डॉ. विकास साध ने योग्यता सूची में प्रथम, द्वितीय एवम तीसरा स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।