जनस्वास्थ्य विभाग होडल द्वारा लगतार कई दिनों से मेन मार्ग पर खोदे गए दो गडढों के कारण कभी भी जान माल की भारी हानि हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनस्वास्थ्य विभाग होडल द्वारा बहा्रकुमारीज सेंटर होडल के समीप लगातार कई दिनों से दो गडढों को खोदा हुआ है। जिस कारण से यहां पर स्थित मेन मार्ग का रास्ता बंद होने के कारण नागरिकों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गडढों के खुले पड़े होने तथा इनके चारों ओर किसी भी प्रकार का कोई संकेत नहंी लगा पाने के कारण कारण रात को कोई भयानक हादसा घटित हो सकता है। इसके अलावा इन गडढों में नीचे से रीस रहे पानी के समीप के घरों में जाने से आसपास के घरों को भारी नुकसान पहूंचने का खतरा भी बना हुआ है। यहंा पर रहने वाले नागरिकों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा खोदे गए इन गडढों को नहीं भर पाने के कारण व इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से करने के बावजूद भी इनको भरा नहीं गया है। जिससे कभी भी कोई भारी जान माल का नुकसान हो सकता है। नागरिकों ने शीघ्र ही इन गडढों को भरने की मांग की है। जनस्वास्थ्य विभाग एसडीओ अनिल कुमार का कहना है कि कार्य के चलते इन गडढों को खोदा गया था। जिनमें से एक गडढे को शीघ्र ही बंद कर कर दूसरे का कार्य पूरा होने पर उसको भी बंद करा कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।