राजकीय महाविद्यालय होडल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें अनेक प्रतियोगिताएं भाषण, कविता और निबंध प्रतियोगिताएं कराई गई थी। महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढक़र इन सभी प्रतियोगिताओं में भरपूर अपना सहयोग दिया हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुधा रावत के तहत ये सभी कार्यक्रम महाविद्यालय में करवाए गए। डॉक्टर सुधा रावत ने बताया कि प्रति वर्ष हिंदी दिवस को ऐसे ही धूमधाम से महाविद्यालय में मनाया जाता है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल ओझा ने सुधा और सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने बताया कि हमें केबल हिन्दी के लिए एक दिन ही पर्याप्त नहीं है हमें रोज़ाना हिंदी भाषा का मान सम्मान रखना चाहिए। सुधा रावत ने बताया कि हिंदी केवल मात्र एक भाषा नहीं है बल्कि मातृभाषा है । कहा जाता है कि हिंदी की तो बिंदी के बिना भी हिंदी अधूरी लगती है इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी मात्र भाषा का मान सम्मान रखना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के इच्छुक विद्यार्थियों ने अनेक कविताओं को प्रस्तुत किया और हिंदी भाषा से संबंधित भाषण भी मंच पर प्रस्तुत किए।