होडल विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सेवली व कम आईएस मैमोरयिल विद्यालय में पड़े मत

विधानसभा क्षेत्र होडल में हुए चुनाव में सबसे ज्यादा सेवली व सबसे कम आईएस मैमोरियल विद्यालय होडल सिथत बूथ पर मत ड़ाले गए। होडल विधानसभा क्षेत्र के बूथ 82 गर्वमेंट सीनीयर सैकेंडऱी विद्यालय सेवली में 706 में से 634 मतदाताओं ने 90.5 प्रतिशत मते ड़ाले। बूथ नम्बर 167 आईएस मैमोरियल विद्यालय होडल में 1198 मतों मे से 619 कुल 51.66 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। होडल में कुल 72.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयेाग किया। होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 96 हजार 672 मतदाताओं में से एक लाख 41 हजार 640 कुल 72.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल एक लाख पांच हजार 470 पुरूष मतदाताओं व 81 हजार 184 महिला मतदाताओं में से 73 हजार 275 पुरूष मतदाताओं व 64 हजार 354 महिलाओं ने अपने मत का प्रयेाग किया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …