हुडदंगबाजी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस के पुख्ता प्रबंध-चंद्र मोहन,एसपी

आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें। अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं। सभी पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, सीआईए स्टाफ की कार्य प्रणाली की समय- समय पर समीक्षा की जाएगी तथा काम में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी । उक्त कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने जिला के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा क्राइम यूनिट प्रभारियों की बैठक लेने के उपरांत दिए। एसपी  ने हाल ही में 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने में पुलिस बल की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।पुलिस अधीक्षक  चंद्र मोहन ने आज पुलिस  कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में अपराध बैठक लेते हुए आगामी 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव मतगणना के दौरान जिला पुलिस की और से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों पर विचार विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने तथा सभी कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विजय जुलुस के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुडदंगबाजी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगी ऐसा करने वालों की खैर नहीं, पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि जिला के साथ लगती उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं, उद्घघोषित/जमानत तर्क,अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार, डीएसपी हथीन श्री सुरेश भड़ाना, डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन पलवल श्री नरेंद्र खटाना,डीएसपी  पलवल श्री विशाल कुमार, डीएसपी होडल श्री कुलदीप सिंह, डीएसपी चांदहट श्री महेंद्र सिंह ,सभी थाना प्रभारी,क्राइम यूनिट इंचार्ज, इलेक्शन सैल प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार तथा सम्बन्धित मौजूद रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …