हसनपुर के भाजपा नेता के भतीजे से खाम्बी के समीप तीन युवकों के द्वारा हजारों रूपए की नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर भाजपा नेता प्रमोद गोयल का भतीजा कपिल गोयल 16 अक्टूबर की रात को पलवल से हसनपुर आ रहा था। अचानक ही खाम्बी गांव के समीप तीन युवकों जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसकी बाईक को रूकवा कर उसके साथ मारपीट करके उसकी जेब मे रखे हुए 40 हजार रूपयों को लूट कर ले गए। कपिल द्वारा इसकी सूचना हसनपुर जा कर अपने परिजनो को देने पर परिजनों के द्वारा हसनपुर पुलिस थाने में मामाला दर्ज कराया गया है। हसनपुर के युवक के साथ घटी इस घटना से हसनपुर के व्यापारियों में गहरी दहशत के साथ ही रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा अगर जल्द ही लुटेरों का सुराग नहीं लगाया गया तो व्यापारी इस मामले को ले कर बैठक कर अपनी अगली रणनीती तैयार करेगें। हसनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि हसनपुर पुलिस ने आज मामला दर्ज करके लुटेरों को तलाश करना आरम्भ कर दिया है व शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।