वैरागी समाज प्रधान नरेन्द्र बैरागी ने नवनियुक्त मंत्री गौरव गौतम का किया स्वागत

 

हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ,पलवल के विधायक गौरव गौतम का अखिल भारतीय बैरागी महासभा प्रधान नरेन्द्र कुमार वैरागी द्वारा सैक्टर 38 गुरूग्राम स्थित अपने कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वैरागी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र वैरागी उनके पुत्र अरूण वैरागी व जुलाना से भाजपा की टिकट उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी द्वारा गौरव गौतम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र वैरागी ने कहा कि गौरव गौतम ने उनके पलवल जिले का नाम रोशन करते हुए भारी मतों से पलवल विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत कर व पहली बार में ही हरियाणा मंत्रीमंडल में शामिल हो कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इससे पलवल जिले का नाम पूरे हरियाणा में सबसे ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि आने बाले समय में गौरव गौतम अपने युवावस्था के अनुरूप ही कार्य करते हुए पलवल जिले सहित पूरे हरियाणा में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का कार्य करेगें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नरेन्द्र वैरागी का परिवार उनका अपना परिवार है। इन्होंने पलवल जिले के एक नागरिक के रूप में गुरूग्राम में आ कर जिस प्रकार से पलवल जिले का नाम रोशन किया है, वहीं भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूरे देश की सबसे हॉट सीट से विनेश फ ौगाट के खिलाफ चुनाव लड़ कर कड़ी टक्कर दी थी तथा मामूली से अंतर से चुनाव हारा था। उससे उनके पलवल जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज इस अपने परिवार में आ कर उन्होंने बुर्जर्गों का अािशर्वाद ले कर अपने मंत्री पद की पारी का शुभारमभ किया है। गौरव गौतम ने कहा कि उनको पलवल विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे हरियाणा के युवाओं ने जिस प्रकार से अपना आशिर्वाद प्रदान किया है वह सभी की आशाओं पर खरा उतर कर हरियाणा के साथ ही विशेष रूप से पलवल जिले में विकास कार्यों की झड़ी लगा देगें। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज ही पलवल जिले के सभी अधिकारियों की बैठक को बुला कर उनसे मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी प्रदान कर उनको पूरा करने के आदेश प्रदान किए हैं। शीघ्र ही पलवल जिले में खेल स्टेडिय़मों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि पलवल जिले के खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर पलवल जिले का नाम रेाशन कर सकें। उन्होंने कहा की शीघ्र ही पूरे हरियाणा में एक विशेष खेल नीती बना कर मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से उसको लागू कराने का कार्य किया जाऐगा। इस अवसर पर सेक्टर 38 आरडब्लूए प्रधान साजेश गुलिया, उपप्रधान श्रीपालहंस, बलबिंदर, आनन्द सिंह यादव, सत्येन्द्र ठकरान,डॉक्टर वरूण कुमार, मनेाज कुमार,टेकचन्द,मास्टर खजान,अनिल फ ौजी आदी मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …