पोक्सो एक्ट जागरूक कार्यक्रम का किया आयोजन

 

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में पॉक्सो एक्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने की। एनसीसी ऑफिसर प्रभुदयाल हंस ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं की छात्राओं को पॉक्सो एक्ट (2012) के संबंध में जागरूक करने के लिए विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के प्रति होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (2012) यानी पॉक्सो का प्रावधान किया गया। इस एक्ट के तहत बाल यौन अपराधी को कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है। एबीआरसी ममता रानी ने बताया कि बाल यौन अपराधों के पीछे अधिकतर बच्चों के परिचितों का ही हाथ होता है, इसलिए यह समस्या और भी ज्यादा ध्यान देने योग्य है।प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यालय में पॉक्सो संबंधी समितियों का गठन किया गया है और शिकायत पेटी रखी गई है। प्रत्येक छात्रा पॉक्सो समिति से बात कर सकती है अथवा शिकायत पेटी में अपनी शिकायत डाल सकती है। छात्राओं की सहायता के लिए कक्षा 12वीं की गायत्री और कक्षा नौवीं की प्रज्ञा दो प्रतिनिधियों का चयन भी किया गया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …