पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने अवैध हथियार रखने एवं बेचने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार मामले में दिनांक 17 नवंबर 2024 को उनकी टीम में तैनात ASI नरेंद्र सिंह ने विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त के आधार पर थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक पेट्रोल पंप पुनहाना रोड होडल से आरोपी श्याम सुंदर निवासी निवासी गदूस मोहल्ला गारम पट्टी होडल को अवैध हथियार एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हथियार बारे आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सका।इस संबंध में प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थाना होडल में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में आगामी जाँच इकाई ने आरोपी से बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ की गई जिसके आधार पर जांच इकाई ने आरोपी को उक्त हथियार बेचने वाले दूसरे आरोपी गदूस मोहल्ला गारम पट्टी होडल निवासी वीरेंद्र उर्फ विरू को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी वीरेंद्र उर्फ विरू के खिलाफ करनाल व होडल में लूट के दो मामले तथा एक शराब तस्करी सहित कुल 3 मामले दर्ज होने मिले। वहीं आरोपी श्याम सुंदर के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध सहित अन्य धाराओं में एक मामला दर्ज होना मिला है। दोनों आरोपीयों को आज पेश अदालत किया जहां अदालत ने आरोपियों को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।