स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

 

महाविद्यालय होडल में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । सिविल अस्पताल होडल की टीम के द्वारा एवं एम ओ डॉक्टर मनोज के नेतृत्व में इस सर्वे को संपन्न कराया गया । प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का भव्य स्वागत किया और छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए । प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि यह सर्वे सभी के लिए होना आवश्यक है। सभी छात्राओं को अपनी जाँच ज़रूर करानी चाहिए। महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज डॉक्टर सुधा रावत ने बताया कि यह सर्वे महाविद्यालय में छात्राओं के लिए लगाया जाता है। महाविद्यालय में सभी छात्राओं की शारीरिक जाँच करवाई जाती है, जो बहुत आवश्यक है। टीम सदस्य डॉक्टर रचना चौधरी ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य और साफ़ सफ़ाई के विषय में व्याख्यान भी दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं के वजऩ माप हीमोग्लोबिन की उचित जाँच की। जिसमें वो छात्राओं में आयरन की कमी पाई गई, उन छात्राओं को मल्टीविटामिन और आयरन की दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई एवं उन्हें सलाह दी गई कि वह अपने ख़ान पान का समय पर ध्यान रखें ताकि इस प्रकार की बीमारियों से समय रहते हुए बचा जा सके। इस सर्वे में महाविद्यालय के टीम सदस्य भक्ति सुधा एवं वीरेश चौधरी भी उपस्थित रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …