सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पलवल जिले में एनवीएन स्कूल भिडूकी का शानदार प्रदर्शन

 

पलवल में आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एनवीएन स्कूल भिडूकी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया । गौरतलब है कि ब्लॉक लेवल पर एनवीएन ने कक्षा तीसरी से पांचवी व कक्षा छठी से आठवीं के ग्रुप से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। जिला स्तर पर एनवीएन विद्यालय के छठी से आठवीं के ग्रुप से निशांत , हेमंत , सचिन ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि के लिए स्कूल के अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुम चौधरी ने कहा कि लगभग 150 विद्यालयों में से दूसरा स्थान प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि हमें सडक़ सुरक्षा के महत्व को और अधिक गहराई से समझने के लिए प्रेरित करती है। एनवीएन विद्यालय पहले से ही इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहा है फिर चाहे वह खेल हो ,ओलंपियाड हो , लेखन प्रतियोगिता हो, वाद विवाद प्रतियोगिता हो इस तरह की प्रतियोगिता में एनवीएन विद्यालय ने हमेशा बढ़-चढक़र भाग लिया है और जिले का नाम रोशन किया है ।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …