अखिल भारतीय अग्रवाल संगठनअग्र अलंकरण सम्मान समारोह का होगा आयोजन

 

परम पूज्य महामंडेलश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल  एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति में अग्रवाल समाज की महान विभूतियां समाज के विभिन्न क्षेत्र के उन अग्रवाल प्रतिभावान प्रतिभाओं का प्रतिवर्ष सम्मान का इस साल भी आयोजन किया जाएगा।जिन्होंने अपना परचम किसी एक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराया हो, उनके द्वारा किए गए कार्य से अग्रवाल समाज का मान सम्मान बढ़ा हो, ऐसी उत्कृष्ट प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें सम्मानित करने से हमारे संगठन की लोकप्रियता पूरे राष्ट्र में बढ़ेगी, इससे पूरे राष्ट्र का अग्र बंधु संगठन को निकट से जानेगा, पहचानेगा, जुड़ेगा, सम्मान देने से सम्मान बढ़ता ही है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय  ओम बिरला जी (लोकसभा अध्यक्ष), स्वागताध्यक्ष  राजीव अग्रवाल  (परम ग्रुप), दीप प्रवलनकर्ता  नितिन अग्रवाल (प्रयाग ग्रुप), कार्यक्रम सहयोगी  अनिल मित्तल  (सतमोला) एवं  राजेश गोयल  (अध्यक्ष ज्ञान मंदिर कुरुक्षेत्र) रहेंगे।सम्मान समारोह आगामी 5 जनवरी 2025, सुबह 10 बजे से अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी राकेश गर्ग जिला अध्यक्ष फरीदाबाद ,राजेश बंसल जिला महामंत्री फरीदाबाद ने दी।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …