मां भारती सेवा समिति होडल ने जर्सियों का किया वितरन

 

माँ भारती सेवा समिति द्वारा होडल नगर में बढ़ती सर्दी के कारण जर्सियों का वितरन करते हुए सेवा कार्य किया गया। समिति प्रधान आशीष अग्रवाल के नेत्तृव में सह कार्य किया गया। शहर मे ंलगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए 3 दिनों से सेवा कार्य करते हुए 220लगभग लोगों व बच्चों को गर्म जर्सी का वितरण कार्य गया। समिति लगभग 10 वर्षो से हर वर्ष सर्दियों से बचने के लिये इस प्राकर के सेवा कार्य कर रही है। सेवा समिति द्वारा नेकी की दीवार के तहत गरीब नागरिकों के लिए पुराने कपड़ों की व्यवस्था भी की जाती है। इस अवसर पर अमित शर्मा ,प्रथम गोयल ,सुशील गोयल, दिपांसु गोयल, अमन अग्रवाल ,तमय गोयल , पराग गोयल, सुरेश गोश्वामी, वरुण आहूजा, मोहित, कमल आदि उपस्थित रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …