नकदी व मोबाइल लूट मामले में मुंडकटी थाना पुलिस ने 1 आरोपी किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी  चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं  मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में 12 मई 2024 को स्कूटी सवार युवकों से नकदी व मोबाइल लूट मामले में मुंडकटी थाना पुलिस ने 1 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।मुंडकटी थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत से मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद, गाजियाबाद निवासी आत्मिया चौके ने मुड़कटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दिनांक 12 मई 2024 को वह अपने दोस्त भोपुरा गाजियाबाद निवासी मानव चौधरी के साथ स्कूटी पर मथुरा की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी स्कूटी गांव तुमसरा निकट पहुंच की तो उसका टायर पिंचर हो गया। हम दोनों दोस्त स्कूटी को पैदल लेकर जाने लगे। जैसे ही हम थोड़ी आगे पहुंचे वैसे ही तुमसरा की और से बाइक पर तीन बदमाश आए और उन्होंने आते ही हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद उन्होंने अपने पास से हथियार निकाला और हमें जान से मारने की धमकी देकर हमसे 4900 रुपए की नगदी और दो मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की ।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक चंदन सिंह ने लूटपाट की इस वारदात में शामिल एक आरोपी को नियम अनुसार गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सराय निवासी साकिर के रूप में हुई है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ जिला पलवल के अलग-अलग स्थान में लूट डकैती अवैध हथियार रखने तथा मारपीट आदि 10 संगीन मामले दर्ज हैं। लूटे हुए मोबाइल, नगदी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु आरोपी को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …