राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में आज एन.एस.एस. शिविर का दूसरा दिन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की लगभग 49 छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विद्यालय से रामलीला ग्राउंड , भारत मिलाव, सराफ बाजार में गई ।इस रैली का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता से संबंधित था। हृस्स् इंचार्ज दिनेश कुमार सैनी ने स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो का नारा विद्यार्थियों को दिया और सभी विद्यार्थियों ने जोश के साथ लोगों को जागरूक किया । सांस्कृतिक गतिविधि इंचार्ज बबीता सोरौत ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से भी विद्यार्थियों के साथ समाज को जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ पुनीत मक्कड़, गजेंद्र कुमार गुलशन कुमार, सतीश कुमार, रामअवतार,सन्नी आदि उपस्थित रहे।