एसडीएम होडल ने डिपो होल्डरों की बैठक ले दिए निर्देश

 

एसडीएम होडल रनवीर सिंह लोहान ने होडल, हसनपुर डिपो होल्डऱों की बैठक ले कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर खाद्य एवम आपूर्ति उप इं संतोष कुमार भी मौजूद थे। बैठक में होडल, हसनपुर के डिपो होल्डऱ मौजूद थे। एसडीएम रनवीर सिंह ने कहा कि डिपो होल्डऱ हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्ड धारकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन का सही तरीके से वितरन करें,ताकि राशन कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी डिपो होल्डऱ अपने डि़पुओं पर रईस आदमियों द्वारा बनवाए गए बीपीएल कार्डों की लिस्ट तैयार करके प्रशासन को दें, ताकि उनके राशन कार्डों को काट कर गरीब नागरिकों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। सब इं संतोष कुमार ने बताया कि डिपुओं पर इस माह सरसों का तेल लेट आने के कारण ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग द्वारा आठ जनवरी तक दिसम्बर माह के सरसों के तेल का वितरन कराया गया था। उन्होंने सभी डिपो होल्डऱों को सरकारी निर्देशों की पालना करने के आदेश प्रदान किए।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …