पुलिस ने गांव माहौली में हुए विष्णु मर्डर केस मे शामिल पांचवे आरोपी पर कसा शिकंजा

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल  चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है ।इसी कड़ी में सीआईए पलवल एवं थाना हसनपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने गांव माहौली में हुए विष्णु मर्डर केस मे शामिल पांचवे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के अनुसार पुलिस को मृतक के भाई महेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि बीती 14 अगस्त 2024 को दोपहर के दो बजे वह अपनी बाइक से और उसका भाई विष्णु स्कूटी से माहोली स्थित खेत पर जा रहे थे। माहोली पहुंचते ही माहोली के रहने वाले राधा, श्याम लाल, बहीन के रहने वाले देशराज, वेदराम व तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने कार से उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान दो बाईकों पर सवार होकर कुछ व्यक्ति भी मौके पर आ गए, जिनके नाम माहोली के रहने वाले श्यामलाल, कृष्ण, राकेश, मीसा का रहने वाला धर्मेंद्र, कोराली का रहने वाला अमित, हसनपुर के रहने वाले प्रवीण, रवि थे। आरोपितों के हाथ में हथियार थे। आरोपित श्यामलाल ने उसके भाई विष्णु की कनपटी पर जान से मारने की नीयत से कट्टा लगा दिया और जेब से रूपये एवं सोने की चेन लूट ली। जब दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो उन पर कुल्हाड़ी से वार किए गए। आरोपितों ने हाथ में लिए हथौड़ों से उसके भाई विष्णु पर कई बार वार किए, जिससे विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपितों ने उसके भाई विष्णु पर डंडा-फरसा से भी हमला किया। शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान उसके छोटे भाई सूरज का उसके पास फोन आया और उसने हमले की सूचना उसे दी। इसके बाद स्वजन मौके पर आए तो उन्हें देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपित जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए। इसके बाद वह विष्णु को गंभीर हालत में लेकर जिला नागरिक अस्पताल गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में दस नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या सहित संबंधीत धाराओं के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रभारी थाना ने बतलाया की एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में उनके नेतृत्व में टीम तथा क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने हत्या वारदात मे शामिल एवं फरार चल रही पांचवें आरोपी गांव किरा पलवल निवासी सौरभ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी को वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने हेतु आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …