गांव बंचारी में होगा अधिकारियों का रात्रि ठहराव : जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला के गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका में 15 जनवरी (बुधवार) को उपायुक्त डा. हरीश कुमार की अध्यक्षता में शाम 4 बजे से रात्रि ठहराव का आयोजन किया जाएगा। रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाएंगे। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी अधिकारी अपने-अपने संबंधित विभाग की स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें।जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अब हर महीने जिला के एक गांव में प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में प्रशासनिक अधिकारियों के गांवों में रात्रि ठहराव की शुरूआत 15 जनवरी को होडल उपमंडल के गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका से की जाएगी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बंचारी के ग्रामीणों से अपील की है कि वे 15 जनवरी को उनके गांव में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले रात्रि ठहराव में शामिल होकर अपनी या गांव की समस्याओं का अवश्य निवारण करवाएं।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …