थाना होडल पुलिस ने शातिर चोर आरोपी आरोपी किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल  चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे होडल थाना पुलिस ने चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने के आदतन चोर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।होडल थाना प्रभारी निरीक्षक यशवीर सिंह के अनुसार मामले में पीड़ित हरशीत पाहुजा निवासी रामनगर होडल ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसकी अगरसैन चौक होडल के पास एक किराने की दुकान है। दिनांक 18/19-1-2025 कि रात को दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में से दो पेकिट सिगरेट गोल्ड फलेक (100 डिब्बी) 10 पुडा 502 बिडी आदि सामान चोर चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में विवेचना कर रहे मुख्य सिपाही देवेंद्र सिंह ने गत दिनांक 20 जनवरी को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सौनू निवासी कच्चा तालाब होडल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी किया हुआ सामान व वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी जांच इकाई द्वारा बरामद किया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ चोरी व PO के एक दर्जन मामला दर्ज होने मिले हैं अधिकतर मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …