पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवलचंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे फर्जी सिमकार्ड जरिए न्यूड वीडियो का भय बना कर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठगी करने वाले ठग गैंग का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से मिले मोबाइल फोन में न्यूड वीडियो एवं अधिकारियों के फोटो तथा संदिग्ध चैटिंग मिले हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है । रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में 21 जनवरी 2025 को P/SI रोहीत टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये आगरा चौक पलवल पर मौजुद था कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मौसम वा साहिल निवासी गांव पीरागढी जिला पलवल फर्जी सिम का इस्तेमाल करके लोगो के पास वाटस्एप्प पर विडियो कांल करके लोगो कि अशलील विडियो बनाकर और उनको वायरल करने के नाम पर लोगो को डराकर उनके साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठगी करते है जो गुरुग्राम जाने के लिए बहरौला पलवल पुल के पास KMP पर किसी के इंतजार मे खडे है। टीम ने बिना किसी देरी के सूचना के आधार पर रेड कर दोनों युवकों को काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी मौसम से मिले मोबाईल फोन मार्का OPPO में व्हाट्सप्प मे सन्दिग्ध चेटिंग मिली व गैलरी मे विडियो कांल द्रारा रिकार्ड की हुई अशलील विडियो फोटो वा पुलिस अधिकारीयो की फोटो मिली। वहीं आरोपी साहिल से एक चैकबुक यश बैक व एक PNB BANK का एटीएम मिला। इसके अलावा आरोपी मौसम से प्राप्त मोबाईल फोन मे चल रही सिम ओड़िशा व उत्तर प्रदेश निवासी अन्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी पाई गई तथा चैक बुक यश बैक खाता के खिलाफ NCRP पोर्टल पर एक शिकायत पंजीकृत होनी पाई गई । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।प्रभारी थाना ने बताया कि आगामी जांच अधिकारी मुख्य सिपाही नरेश कुमार द्वारा आरोपीयों से की गई गहन पूछताछ के आधार पर मामले में सहआरोपी सुबदीन निवासी गावड़ी जिला भरतपुर राजस्थान को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपीयों द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी। इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।