गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के मद्देनजर की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

अनाज मंडी हथीन में शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के मद्देनजर सभी कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आयोजित की गई। फुल ड्रैस रिहर्सल में एसडीएम संदीप अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। फुल ड्रैस रिहर्सल में हरियाणा पुलिस तथा स्कूली विद्यार्थियों की टुकडिय़ों ने मार्च-पास्ट किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बुराका, शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टैगोर पब्लिक स्कूल, सहरावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, मोडिश पब्लिक स्कूल हथीन द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गईं।इस मौके पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कैलाशचंद, खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, मंच संचालक धर्मवीर सिंह, बिजेंद्र डागर, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …