के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

 

टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया| इसके लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी द्वारा व संयोजिका दीपशिखा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई| इसके बाद आर्यभट्ट सदन प्रभारी मधु ने प्रधानाचार्या जी को badge पहनाकर उनका अभिनंदन किया| सातवीं कक्षा के छात्रों शिवा व अनुष्का द्वारा गणतंत्र दिवस से संबंधित कुछ नए शब्द व दिन का शुभ विचार प्रस्तुत किया गया| छठी कक्षा की छात्रा खुशी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे| छठी कक्षा के ही अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण मैशप गीत ने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जा से भर दिया| कक्षा सातवीं के छात्रों ने भी एक अत्यंत ऊर्जावान  रंगारंग देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया| चौथी कक्षा के छात्रों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद व भगत सिंह का रोल प्ले किया गया| हार्दिक व राशि ने देश का ‘अंदाज’ पर शानदार व जोशीले स्वरों में कविता वाचन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया| इसके साथ ही गणतंत्र दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए वीडियो भी दिखाई गई| इसके अलावा तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तिरंगा लंच गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया| इस अवसर पर वैदिक मैथ्स में उत्कृष्ट परिणाम प्रदर्शित करने वाले तीसरी से पाँचवी कक्षा तक के छात्रों को प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा सभी को भारतीय संविधान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया| उन्होंने सभी छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई| कार्यक्रम का संचालन संयोजिका दीपशिखा के निर्देशन में आर्यभट्ट सदन प्रभारी श्रीमती मधु व टीम ने किया तथा मंच संचालन छठी कक्षा की छात्राओं इशिका व मोक्षिका ने किया|

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …