माँ ओमवती एजुकेशन सिटी में “रोजगार मेले “का आयोजन

 

माँ ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में “लोम सोलर कम्पनी” द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कम्पनी के ब्रांड मैनेजर  विलाल सैफी  ने बताया कि अपनी कंपनी के लिए कर्मचारीयो की आवश्यकता है इसके लिए हमने बहुत से कालेजों से सम्पर्क किया जिनमे से माँ ओमवती कालेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के बारे में हमने पाया कि वहा के विधार्थी बहुत मेहनती व ईमानदार है | इसलिए हमने इस कालेज के छात्रो को नौकरी देने का निर्णय लिया। । प्लेसमेंट सेल के इन्चार्ज  सुभाष चन्द ने बताया कि इस रोजगार मेले के संस्था के 70 विद्यार्थीयों ने भाग लिया जिसमे से  अधिकतर विद्यार्थीयो का चयन एक अच्छ पैकेज पर हुआ है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा०जयभगवान गोयल ने सभी चयनित विधार्थी भी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे जितने भी विद्यार्थीयों ने भाग लिया उसने से अधिकतर का चयन कम्पनी द्वारा किया गया है में विद्यार्थियों से कहना चाहूगा कि संस्था द्वारा इस तरह के रोजगार मेलो का आयोजन किया जाता रहेगा | जो विद्यार्थी इसमें चयनित नहीं हो पाए है वह आगे के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें निराश ना हो | इस अवसर पर कालेज प्रिसिपल डा० ऐ० के० सिंह,  डा० रेखा शर्मा,  डा० संगीता,  डा० नीलम चौहान,  डा०हेमन्त शर्मा,  डा०सुरेश, डॉ० हरीश रावत,  डा० श्रद्धा श्रीवास्तव, डा० आशा देवी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …