बागपत जिले के बडौत में मोक्ष कल्याण निर्वाण दिवस पर हुए हादसे में जैन समाज के नागरिकों के मारे जाने पर होडल जैन समाज के नागरिकों ने शोक प्रगट कर उनको श्रृदांजलि अर्पित की है। होडल जैन समाज बाईपास प्रधान मुकेश जैन,पूर्व प्रधान रमेश जैन, युवा जैन समाज पूर्व प्रधान नरेश जैन, पूर्व प्रधान डॉक्टर राजेश जैन,हेमन्त जैन पूर्व पार्षद, सतीश जैन, धन्न्नामल जैन, मास्टर ओमप्रकाश जैन, संजय जैन बूरा वाले, संदीप जैन, अभिन्नदन जैन, सुभाष जैन, महेश जैन, नन्द किशोर जैन, संजय जैन, ज्ञान चंद जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, सन्मत कुमार जैन ने बडौत में हुए हादसे में जैन समाज के नागरिकों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रृदंाजलि अर्पित की।
