सोमवार को राजकीय महाविद्यालय होडल में विज्ञान संकाय के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग द्वारा अपशिष्ट प्लास्टिक से इंधन निकलना विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भौतिकी विभाग तथा भूगोल विभाग के छात्र एवं छात्रों द्वारा सुरक्षा अलार्म, चंद्रयान-3 , तथा ग्लोबल वार्मिंग भौतिक भू आकृति विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मॉडल को सही तरीके से वर्णित किया गया। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ओझा के दिशा निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर भौतिक विभाग के प्राध्यापक रवि, रसायन विज्ञान की प्राध्यापिका डॉक्टर संजू अग्रवाल, भूगोल विभाग के प्राध्यापक गुरनाम सिंह एवं डॉ रामकिशोर , गणित विभाग की प्रवक्ता डॉ. नीलम शर्मा , डॉ. गुंजन तथा इतिहास विभाग के प्रवक्ता वीरेश चौधरी एवं वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे l छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान संकाय के प्रयोगशाला सहायक अब्दुल कादिर ने अपना सहयोग दिया।