मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का 15 फ रबरी को होगा आयोजन

अगामी 15 फ रबरी को ग्राम खरहर जिला झज्जर तहसील बहादुरगढ़ मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी आयोजक डाक्टर परमजीत शर्मा(रिटायर्ड उपनिर्देशक शिक्षा विभाग हरियाणा व राजकुमर शर्मा(एडवोकेट सेवापिवृत डीआरओ राजस्व अधिकारी) ने सरकारी विज्ञाम गूह होडल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ग्राम खरहर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव परिवार, त्रिदेवी,हनुमान, नवग्रहों आदि भगवानों की मूर्ति की स्थापना करने के बाद भंड़ारे का भी आयोजन किया जाऐगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …