ब्लड डोनर्स एवम समूह जवां के रक्तदाताओं ने बलिदान दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि स्वरूप पर्यावरण सचेतक समिति पलवल के सहयोग से एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन के सी अस्पताल पलवल के प्रांगण में किया। इस शिविर की अध्यक्षता डॉ प्रशांत गुप्ता संरक्षक रैड क्रॉस सोसायटी ने की। आचार्य रामकुमार बघेल के संस्थापक पर्यावरण सचेतक समिति ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को अवश्य ही आने वाले समय में पौधारोपण करना चाहिए। शिविर के सफल आयोजन में गांव जवां के निवासी महेश मलिक, सहदेव मलिक, पंकज धारीवाल, जग्गू मलिक, शुभम मेडिकल स्टोर संचालक उमेद जाखड़, सोनू मुदगिल, दीपक चौहान, अखिल मलिक, सतबीर सिंह छज्जूनगर का काफी सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि हर वह जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह युवा एवम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। महेश मलिक ने जागरूक करते हुए बताया कि रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संगठन पलवल के संजय उर्फ शिव कौशिक ने सभी रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया। मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति के सदस्य मस्ती मानिक चंद, मास्टर तब सिंह, देव, ईश्वरराज आदि मौजूद थे।