सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों से युवाओं पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव- चंद्र मोहन एसपी पलवल।

डीजीपी हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर आईपीएस के गन कल्चर पर रोक लगाने के फैसले को अपराध अंकुश की दिशा में एक सटीक कदम बताते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस ने कहा कि जिस तरह से गन कल्चर के गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है तथा इसका असर युवाओं पर पड़ता है। इन गानों को देखकर युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गाने समाज के युवा वर्ग को बरगलाने व बहलाने का काम करते हैं। ऐसे गाने जारी करने पर जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी  जिससे भविष्य में इस प्रकार कोई भी व्यक्ति हरियाणवी संस्कृति को खराब करने की चेष्टा न करे और समाज में फैल रही अश्लीलता व अराजकता पर रोक लग सके।उल्लेखनीय है कि जिला बार एसोसिएशन पलवल के सदस्यों के साथ जिला बार पदाधिकारियों की आज बैठक आयोजित की गई थी। बैठक का मुख्य विषय गन कल्चर और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में डीजीपी हरियाणा द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करना था।  इसके साथ ही समाज के विभिन्न वर्ग भी गन कल्चर पर रोक लगाने के हरियाणा पुलिस द्वारा लिए गए फैसले की सराहना कर रहे हैं।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …