10 अप्रैल की सुबह होडल से पलवल शहर के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन: डीसी

 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग फ्री हरियाणा थीम के उद्देश्य के साथ चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) बुधवार 9 अप्रैल को नशा मुक्त हरियाणा संदेश के साथ पलवल जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन का जिला की सीमा में प्रवेश करने पर जगह-जगह जिला प्रशासन, ग्रामीणों, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। बंचारी के पारंपरिक ढ़ोल-नगाड़े साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से भव्य स्वागत करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा को लेकर जिलावासियों में जबरदस्त उत्साह है। साइक्लोथॉन के लिए पलवल जिला के 21000 से अधिक नागरिक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।उपायुक्त ने बताया कि बुधवार 9 अप्रैल की सांय 6 बजे से उपमंडल होडल स्थित राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या व नुक्कड़ नाटक का मंच सजेगा। होडल में उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा का होडल में रात्रि विश्राम करेगी जहां पर राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। होडल से गुरुवार 10 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा को सुबह 6 बजे से हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …