गुरु नानक अस्पताल पलवल 13 अप्रैल को मनाया गया स्थापना दिवस

गुरु नानक अस्पताल पलवल अपने  25 वा स्थापना दिवस व बैसाखी के पर्व पर 13 अप्रैल बैसाखी वाले दिन सुबह 10 से लेकर 1:00 तक अपनी सारी ओ .पी .डी. क्षेत्र वासियों के लिए फ्री रखी है । इस अवसर पर गैस्ट्रो, ऑर्थोपेडिक , मेडिसिन ,गायनेकोलॉजी ,नाक कान गला रोग , जनरल सर्जरी, न्यूरो, व दंत विभाग और खून की जांच व टेस्टो पर 50 परसेंट का डिस्काउंट क्षेत्र वासियों के लिए किया गया है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …