डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

 

संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम भुलवाना पर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के मुखिया धर्मानंद पुरी महाराज ने और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सूबेदार उदल फौजी ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर सरपंच राजवीर फौजी व पूर्व सरपंच गोविंदराम ने भी बाबा साहब पर अपने विचार व्यक्त कियाl इस अवसर पर आइआरएस जीवन व मास्टर वीर सिंह द्वारा होनहार व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया।संस्था के प्रधान किशनलाल ने बाहर से आए हुए अतिथियों का फूल माला व पटका पहनकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष मोतीराम प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर यादराम मास्टर, मांगेराम ,हरीश प्रवक्ता, विक्की राम, प्रभाती लाल पूर्व सरपंच सरपंच, अनिल, जति मेंबर ,करण भगत , गंगाराम भगत ,गोविंद राम मेंबर, मुकेश मेंबर आदि व्यक्ति मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …