मुख्यमंत्री की 30 अप्रैल को होडल में आयोजित रैली को ले कर उपायुक्त ने अनाज मंडी होडल का किया निरीक्षण

 

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होडल में प्रस्तावित कार्यक्रमों व होडल अनाज मंडी में जनसभा के दृष्टिगत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होडल अनाज मंडी का दौरा करते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के 30 अप्रैल को होडल में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम सहित होडल स्थित अनाज मंडी में जनसभा को सम्बांधित करेगें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं और प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के हेलीपैड स्थल से लेकर विभिन्न कार्यक्रम व जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक इंतजाम और प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमडी पलवल शुगर मिल विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …