एसपी वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में पलवल पुलिस का अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त एसपी  वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया है। इसी कड़ी में थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 21 लाख रुपए की कीमत की 700 पेटी बीयर की बड़ी खेप बरामद कर शराब तस्करी के मंसूबों पर पानी फेरने में सफलता हासिल की है। थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार  के मुताबिक एएसआई कुशल कुमार अपनी टीम के साथ बराये क्राइम KMP रोड पर मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक  जिसमें उपर तिरपाल लगा हुआ है जिसमें अवैध शराब बीयर छिपा कर मुंबई हाईवे सर्किल से राजस्थान की तरफ जाएगा। टीम ने सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के मुंबई सर्किल फरीदाबाद/गुरुग्राम की तरफ जाने वाली सड़क के ऊपर नाकाबंदी शुरू की। करीब 15/20 उक्त ट्रक मानेसर की तरफ से KMP  रोड पर आता हुआ दिखाई दिया जिसके चालक ने सामने पुलिस नाका को देखकर अपने ट्रक को बड़ी तेज रफ्तारी वे लापरवाही से चला कर मोड पर पलट दिया तथा ट्रक में बैठे अपने अन्य साथी के साथ फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी में गाड़ी के अंदर कपड़ों के बंडलो के बीच 700 बियर मार्का टुबोर्ग की पेटीया भरी हुई मिली। मौका पर आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को भी बुलाया गया जिन्होंने भी जांच पड़ताल उपरांत अपनी लिखित रिपोर्ट पेश की।  बरामदा शराब वा गाडी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्कर जल्द पुलिस शिकंजे में होंगे। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …