होडल की नम्रता अग्रवाल द्वारा यूपीएससी टेस्ट पास करने पर होडल निवासियों ने दी बधाई

 

देश का सर्वोच्च क्वालीफाइंग टेस्ट यूपीएससी में होडल की नम्रता अग्रवाल द्वारा पास कर लेने के बाद उनके बल्लबगढ़ स्थित निवास स्थान पर होडल निवासियों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने के साथ-साथ ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई । नम्रता एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। उनके पिताजी मुंशीलाल अग्रवाल (सर्राफ)के पुत्र पदम अग्रवाल होडल से संबंध रखते हैं। उनकी होनहार बेटी के यूपीएससी में 214 रैंक हासिल करने का समाचारहोडल समाज के लोगों को पता लगा तो पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।बल्लभगढ़ से होडल तक उनके आईएएस बनने की खुशी में जगह-जगह लड्डू और मिठाइयां बांटी गई । इस अवसर पर अलायंस क्लब होडल प्रधान खिलौनी बंसल, अग्रवाल सभा होडल पूर्व प्रधान सुनील मित्तल, व्यापार मंडल होडल प्रधान श्यामसुंदर मंगला, जैन समाज होडल पूर्व प्रधान डॉक्टर राजेश जैन, बलराम बंसल, अनिल सिंगला, अग्रकुल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला, हरियाणा प्रदेश के महासचिव कन्हैयालाल गर्ग, प्रदेश सचिव नवीन कुमार जिंदल, धोजिया संगठन के प्रधान कैलाश चंद गर्ग,राजू गोयल, रौनक गर्ग,सुनील गोयल टैंट वाले, भगवान दास गर्ग अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल सभा, पीयूष गोयल एवं अजय सिंगला प्रमोद गोयल, प्रवीण मित्तल, गोपाल गोयल , लोकेश मंगला, जितेन्द्र सिंगला ,केदारनाथ अग्रवाल, गोकुलेश प्रसाद, डॉ.दीपक सिंगला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …