पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर टीम में तैनात एएसआई मुबारिक अली ने थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक राजस्थान होटल NH-19 से सवारी के इंतजार में खड़े आरोपी मनीष कुमार निवासी गांव भिड़ुकी को देशी कट्टा व एक कारतूस अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसी प्रकार दूसरे मामले में एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह की टीम में तैनात एएसआई अशोक कुमार ने बहीन थाना क्षेत्र अंतर्गत गहलब रोड नजदीक छोटी नहर पुल के पास खडे गांव गहलब निवासी आरोपी विनोद उर्फ बिन्नी को देशी कट्टा अवैध हथियार सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की।उपरोक्त मामलों में बरामद हथियार बारे आरोपी अपना लाईसैंस/परमिट पेश नहीं कर सके। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।