एचजीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल की छात्रा श्रृति ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होडल उप मंडल में पाया प्रथम स्थान

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में एचजीएम पब्लिक सीनीयर सैंकेंडऱी स्कूल होडल की छात्रा श्रृति  ने 460 अंक लेकर कॉमर्स में होडल उप मंडल को टॉप किया। विद्यालय के चेयरमेन ज्ञान चंद ने बताया कि रितिका  ने आर्ट में 471 अंक लेकर होडल उपमंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नीरज  ने साइंस में 459 अंक लेकर होडल उपमंडल को टॉप किया, तनीषा  ने कॉमर्स में 447 अंक, श्वेता गर्ग  ने 444 अंक , कीर्ति  ने 441 अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 32 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करा कर विद्यालय, अपने माता-पिता और सभी गुरु जनों का नाम रोशन किया। एचजीएम पब्लिक स्कूल होडल उप मंडल का सबसे अधिक मेरिट लाने वाला एकमात्र विद्यालय रहा है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विद्यालय डायरेक्टर ज्ञानचंद  ने सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी और विश्वास दिलाया कि आगे भविष्य में भी विद्यालय उनके बच्चों के जीवन को बनाने और उनके विश्वास पर सदैव खडा उतरने में प्रयासरत रहेगा।

 

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …