आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आईं 2025 बैच की आईएएस शिवानी पांचाल ने विद्या की देवी सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलित करके माननीय उपमंडल अधिकारी (नागरिक),होडल विकास यादव के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी, पलवल अशोक बघेल साथ रहे। विद्यालय में आगमन पर भारत स्काउट एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों, बैंड टीम ने उनकी गर्मजोशी से अगवानी की और प्रधानाचार्य राकेश बघेल, एसएमसी प्रधान योगेश्वर, प्रवक्ता विनोद कुमार, अनुज चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात अनुपम, दिया, अनु, पिंकी, अंजना, देव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता। हमारी कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच कठिन से कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारी मदद करती है। आईएएस शिवानी पांचाल ने विद्यार्थियों को अपने संघर्ष से परिचित कराया। पानीपत जिले के एक छोटे से गांव भोडवाल माजरी से निकलकर आईएएस बनने तक की इस कठिन यात्रा को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। पिता की मृत्यु के बाद अध्यापिका मां ने उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमें अपना धैर्य नहीं छोडऩा चाहिए।