केसीएम पब्लिक स्कूल बंचारी के 48 छात्रों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन

सैनिक स्कूल परीक्षा परिणाम में केसीएम पब्लिक स्कूल बंचारी के 48 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले भर में एक मिसाल कायम की। इस गौरवशाली उपलब्धि में मोक्ष वशिष्ठ ने 300 में से 278 अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं हार्दिक ने 273, रौनक ने 271, देवांश ने 270, शौर्य ने 264, सृष्टि ने 262, हिमांशी ने 260, निर्भय ने 259 और नितिन ने 258 अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।इसके अलावा प्रणव महिलावत, रचित खंडेलवाल ,नैना,  कपिल, आरव सोरोत, दिव्यम,कार्तिकेय, प्रतीक, जतिन , आरव और नव्या ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए।सफलता की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पिछले दिनों में घोषित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा परिणाम में भी केसीएम पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य और हार्दिक सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शौर्य ने आरएमएस चेहल (शिमला) में अपना प्रवेश सुरक्षित किया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी विद्यालय से नितिन सैनी ने भी आरएमएस चेहल में प्रवेश प्राप्त किया था।इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चेयरमैन  राम नारायण भारद्वाज और निदेशक  देवदत्त भारद्वाज ने सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में 100 से भी अधिक छात्र सैनिक स्कूल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, और कई छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में भी स्थान पाया है।उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के विशेषज्ञ शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. संघमित्रा और समन्वयक श्रीमती ऋतु ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही इस उपलब्धि में योगदान देने वाले शिक्षकों  प्रीति,  हेमंत,  मोहित कुमार, श दामिनी, कुमारी खुशबू,  निधि की भी प्रशंसा की।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …