राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलवाना में सरकार द्वारा चलाये गए सात दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव समर शिविर कार्यक्रम का सोमूवार को शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शेर सिंह द्वारा की गई। डॉक्टर सीमा गुप्ता व रीना शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं से बहुत सारी गतिविधियां कराई गईं । जिनमे संख्याओं का ज्ञान, बुनियादी अभिवादन, विचारों की अभिव्यक्ति, वर्णमाला आदि कार्यक्रम कराए गए । जिनमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस शिविर का 2 जून से 8 जून तक आयोजन किया जाएगा। प्रीति, कुमकुम ,उर्वशी, संध्या, शिवानी ,राधिका ,आरती, मीरा, चंचल, पूजा, पल्लवी, राहुल, लक्ष्मी, कीर्ति, भावना, पंकज, मोहित, राजू, आदि बच्चों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।इस अवसार पर सुनील कुमार, श्याम सुंदर, वेद प्रकाश, प्रवीण आदि अध्यापक मौजुद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को समर शिविर की गतिविधियों द्वारा खेल खेल में उन्हें वर्णों का ज्ञान और भारतीय भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना है।