पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी दीपक गुलिया टीम ने एक मई को रोहता पट्टी में युवक पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पीड़ित बन खुद फायरिंग करने की वारदात को अंजाम देने वाले शिकायतकर्ता आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है।क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार मामले में बने होडल की रोहता पट्टी निवासी मंगल ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि एक मई की रात करीब दस बजे जब वह खेत पर शौच के लिए गया था, तभी कल्लू, महेश, नीरज, सुनील, श्याम और खिल्लू ने उसे घेर लिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले उस पर लाठी से हमला किया और फिर कट्टा दिखाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे उसके बाएं हाथ में गोली लगी। घायल होकर वह खेत में गिर गया और उसने अपने भाई देवेंद्र को फोन किया। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। थाना होडल स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में आगामी विवेचना सीआईए पलवल द्वारा की गई, जिसमें प्रत्येक एंगल व बारीकी से सभी पहलुओं को ध्यान में रख कार्यवाही की गई। आसपास लगे कैमरा की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फायरिंग की वारदात काफी संदिग्ध लग रही थी जिस पर शक की सुई पीड़ित की तरफ घूमी। टीम ने पीड़ित मंगल को काबू कर गहन पूछताछ की तो मामले का खुलासा होता चला गया।
*खुलासा-* गहन पूछताछ में काबू किए गए आरोपी मंगल उपरोक्त ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते अपने विरोधियों पर मुकदमा दर्ज करने की नीयत से प्लान बनाया और प्लान के तहत खुद अवैध देशी कट्टा से फायर कर पुलिस को झूठी सूचना दी।क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि मामले में साजिशकर्ता आरोपी मंगल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद करने हेतु 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।हथियार के सोर्स आरोपी को भी पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।