भारत विकास परिषद पलवल ने अन्नपूर्णा रसोई का नौवां जन्मदिन मनाया

भारत विकास परिषद पलवल ने नागरिक अस्पताल पलवल में चल रही अन्नपूर्णा रसोई का नौवां जन्मदिन यज्ञ करके मनाया।   यज्ञ में  जोगिंदर डागर व पुनीत भारद्वाज यजमान थे। इस मौके पर डॉ हरीश वशिष्ठ  जिला उपायुक्त पलवल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दीपक मंगला  थे, अध्यक्षता  सतीश कौशिक प्रांतीय संयोजक संस्कार ने की। यह रसोई 19 जून 2017 में  कृष्ण पाल  गुर्जर राज्य मंत्री भारत सरकार एवं दीपक मंगला  के कर कमलो से प्रारंभ हुई। कोरोना काल में यह रसोई अपनी सेवा अविरल देती रही। सीएमओ पलवल ने रसोई की गुणवत्ता व सहयोग के लिए भारत विकास परिषद की  प्रशंसा की ।जिला उपयुक्त ने कहा कि इससे ज्यादा और बड़ा सेवा का कार्य हो नहीं सकता कि ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए रोगियों को अस्पताल परिसर में ही शुद्ध में सात्विक भोजन मिले । ज्ञातव्य हैं कि भारत विकास परिषद पलवल शहर में एक फिजियोथैरेपी  सेंटर होम्योपैथिक क्लिनिक व पंचवटी मंदिर में साप्ताहिक  औषधालय एवं एक शववाहन का संचालन कर रहा है। इसके साथ ही परिषद विभिन्न स्कूलों में जाकर के संस्कार के अनेक कार्य करते हैं। इस अवसर पर  अनिल मोहन मंगल  वरिष्ठ समाजसेवी पूनम बंसल  पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र गोयल भूषण गोयल डॉ अनूप सिंह यशपाल गुप्ता माधव शाखा के अध्यक्ष  बृजमोहन तायल सचिव  राजन गुप्ता और पलवल शाखा के अध्यक्ष रवि दत्त भारद्वाज  राहुल गर्ग राजेंद्र बंसल रमेश शर्मा गोविंद तायल जिला समन्वयक भगवत स्वरूप सिंगला हरिओम तायल  गौरव गोयल  प्रतिभा सिंगला अल्पना मित्तल शशि मंगल मनीषा मंगल और रसोई के संयोजक  हेमचंद मंगल एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …