हृदय गति रुकने से निरीक्षक उमर मोहम्मद की हुई मौत

डीएसपी क्राइम पलवल श्री मनोज वर्मा  से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज सुबह,  निरीक्षक उमर मोहम्मद प्रभारी एवीटी हथीन ने अपनी टीम के साथ थाना बहीन क्षेत्र में रेड की, इसी दौरान निरीक्षक उमर मोहम्मद को हृदयघात हुआ जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा दिलाकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने निरीक्षक उमर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया, जिनका कल दिनांक 20 जून 2025 राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएग। पुलिस अधीक्षक पलवल  वरुण सिंगला  ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि निरीक्षक उमर मोहम्मद ने अपने कार्यकाल में अनेकों अपराधियों  का मुकाबला कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सफलता पाई थी। पुलिस विभाग में जांबाज निरीक्षक उमर मोहम्मद की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। उनकी बहादुरी और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस विभाग में लंबे समय तक उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि पलवल पुलिस हमेंशा उनकी मदद के लिए तैयार है। पुलिस विभाग की वेलफेयर स्कीम के तहत उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …