होडल थाना पुलिस ने ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। होडल थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल के अनुसार मामले में भुलवाना गांव निवासी प्रवीण ने होडल थाना में दी शिकायत में बताया कि आठ जून की रात को वह अपने साथियों अमनदीप, सुनील के साथ भुलवाना मोड़ पर था, तभी राजकिशोर, संदीप और रोहताश तीनों भुलवाना मोड़ पर मिले। शिकायतकर्ता के अनुसार रोहताश ने उन पर गोली चला दी, जो उनकी गाडी में लगी। उनके साथी अमनदीप ने रोकने की कोशिश की, लेकिन रोहताश ने हवा में एक और गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल दो आरोपियों राज किशोर तथा रोहताश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी रोहतास से वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा तथा आरोपी राजकिशोर से मोटरसाइकिल एवं वारदात में चला हुआ खाली कारतूस बरामद किया गया है।
