
उपमंड़ल होडल के औरंगाबाद निवासी गौरव चौहान ने पश्चिम बंगाल में चल रही ट्वेंटी ट्वेंटी लीग में नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमें 55 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके 5 छक्के लगा करके पलवल जिले का नाम रोशन किया है।वहीं उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलायी और मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भी अपने नाम की । उनकी इस शानदार उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का निरंतर तांता लग रहा हैं। इसी क ड़ी में उनके निवास स्थान पर पहुँचकर गौरव चौहान के माता-पिता और उनके परिवार जनों का हनुमान चालीसा परिवार बामनीखेड़ा पलवल के संयोजक समाजसेवी सतबीर उर्फ सोनू बजरंगी के व हनुमान चालीसा परिवार के सह-संयोजक नितिन पाँचाल के द्वारा फूल मालाओं व पटका पहनाकर के तथा राम लला की तस्वीर देकर के सम्मानित किया गया ।