हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्लूयडी मैकिनिकल वर्कर्स यूनियन रजि न 41 सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खंड होडल में 9 जुलाई 2025 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी में होडल बीएंड़ आर ब्रांच की मीटिंग बीएंड़आर रैस्ट हाऊस में हुई । जिसकी अध्यक्षता ब्रांच प्रधान अरूण ने की व मंच संचालन अनिल ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान राकेश तंवर, मुख्य संगठन सचिव योगेश शर्मा, मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि.न.41सम्बद्ध के जिला प्रधान बिजेंदर चौहान, चेयरमैन बीर सिंह तेवतिया, सर्व कर्मचारी संघ होडल खंड के प्रधान देवेन्द्र नम्बरदार ने बताया कि हरियाणा सरकार रेशनेलाइजेशन के नाम पर विभागों से बड़ी संख्या मे कर्मचारियों के पदों मे कटौती कर पद समाप्त कर रही है, जिससे भविष्य मे न तो जनता के लिए बेहतर सेवाए बचेंगी ओर न ही युवाओं के लिए रोजगार बचेगा ।राज्य मुख्य संगठन सचिव योगेश शर्मा व राज्य उपप्रधान राकेश तंवर ने बताया कि सरकार ने विभागों के पुनर्गठन हेतू मार्च 2023 मे रिटायर्ड आईएएस राजन गुप्ता कि अध्य्क्षता मे रेशनेलीजेशन आयोग का गठन किया, जिसने विभागों से अनुसंशा प्राप्त कर हालही मे सरकार को रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बढ़ती जनसंख्या अनुसार नए पद सृजित करने की बजाए बड़ी संख्या मे पदों मे कटौती की सिफारिश की है जिस पर सरकार जल्द ही मंत्री परिषद बैठक मे मोहर लगा सकती है । यदि सरकार इसे मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत कर लागू करने पर आगे बढ़ती है तो संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसमें जनता व युवाओं का भी सहयोग लिया जाएगा । इस बारे विभागीय मंत्रियो से भी संगठन पत्राचार कर पक्ष सुनने का अनुरोध कर चूका है। आज की मीटिंग को बीएंड़आर ब्रांच चेयरमैन बेदप्रकाश, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष विजेंद्र सौरोत आदि ने संबोधित किया।