श्री वैश्य अग्रवाल समाज होडल कार्यकारिणी की सम्पन्न हुई। बैठक में अग्र समाज में व्याप्त कुरीतियों के अलावा समस्याओं पर भी विचार किया गया। कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि शोक व्यक्त करने जाने का समय सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक का निश्चित किया गया। इसके अलावा समाज द्वारा किन्नरों को खुशी से 2100 रूपए की राशि निर्धारित की गई। कोई भी अगर लेने से इंकार करता है है तो श्री वैश्य अग्रवाल समाज कार्यकारिणी की सहायता ले सकते हैं। इस अवसर पर पर अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, रमेश चंद्र गर्ग,बलराम बंसल ,अनिल सिंगला, शिव कुमार गर्ग, राजेश गर्ग, श्यामसुंदर मंगला ,कृष्ण सिंगला ,लकी जैन ,मुकेश जैन, बालकिशन सिंगला ,लाला राम किशन गोयल, सोनू सिंगला, मनोज मंगला ,जगमोहन गोयल, प्रथम जैन आदि मौजूद थे।