नगरपरिषद होडल द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास बनाई जा रही सडक़ के ठेकेदार द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य करने के कारण यहां के दुकानदारों व निकलने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि नप होडल द्वारा पुरानी सब्जी मंड़ी से कच्चा तालाब तक की सडक़ बनाने का ठेका छेाड़ा हुआ है। जिसका निर्माण कार्य पिछले लगभग चार महिने से चल रहा है। जो कि लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पहुंच गया है। ठेकेदार के द्वारा यहंा पर सडक़ को खोद कर ड़ाल दिया गया है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा यहंा पर सीवर लाईन के लिए पिछले दस दिनों से आठ फ ुट गहरा गडढा खोद कर ड़ाल दिया गया है। जिसमें से निकलने के कारण किसी हादसे के घटित होने की आशंका बनी रहती है। ठेकेदार के द्वारा खोदे गए इस गडढे के चारों ओरे किसी भी प्रकार की चेतावनी की कोई निशानी भी नहंी खड़ी की गई है। जिसके कारण इसको दिखाई नहीं देने पर कोई भयानक हादसा भी घटित हो सकता है। यहां के नागरिकों मैहुल नारंग, शोरी, प्रेम पाहुजा, रवि महैन्दीरत्ता, भारत कालरा, दर्थ महैन्दीरत्ता का कहना है कि पिछले दस दिनों से खुदे पड़े इस गडढ़े व टूटी पड़ी हुई सडक के कारण यहंा पर रहने वाले नागरिकों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस गडढे के चारों ओर सुरक्षा का क ोई भी साईन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इसी प्रकार ही पहले भी ठेकेदार की लापरवाई के कारण ही बस अडडे होडल के समीप एक युवक सडक़ निर्माण कार्य के दौरान कोई साईन बोर्ड नहीं लगे हेाने के कारण ही गंभीर रूप से घायल हो गया था। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई राहुल का कहना है कि नप द्वारा सडक़ का निार्मण धीमी गति से करने के कारण ही जनस्वास्थ्य विभाग का यहंा पर कार्य लेट हो रहा है। उन्होंने कहा कि गडढे के चारों ओर चेतावनी का बोर्ड लगाने के ठेकेदार को आदेश प्रदान कर दिए गए हैं।